लोकसभा चुनाव को लेकर 18 कोषांगों का गठन, डीसी ने दिये कई निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर 18 कोषांगों का गठन, डीसी ने दिये कई निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव को लेकर 18 कोषांगों का गठन, डीसी ने दिये कई निर्देश


खूंटी, 13 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिन कोषांगों का गठन किया गया है, उनमें कार्मिक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सूचना प्रौद्योगिकी कोषांग, इडीसी सह पोस्टल बैलेट कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांगख्, मतदाता सूची, ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहित विधि व्यवस्था नियंत्रण कोषांग, हेल्पलाइन और जन शिकायत कोषांग, मीडिया-एमसीएमसी कोषांग, न्यायाचार प्रोटोकॉल कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा, . स्वीप, कर्मी कल्याण, मेडिकल और निर्वाची पदाधिकारी कोषांग शामिल हैं। उपायुक्त द्वारा सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के साथ बैठक आयोजित करें और आगे की कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य करें।

उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर कार्मिक कोषांग को सक्रियता के साथ अपने कार्य प्रारंभ करने हैं। जिले में पदस्थापित राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों में पदास्थापित पदाधिकारी कर्मियों की सूची प्राप्त करना तथा कंप्यूटर डेटाबेस में प्रविष्टि सुनिश्चित कराने के लिए कंप्यूटर कोषांग में सूची उपलब्ध कराते हुए अपनी देखरेख में डाटा एंट्री कार्य को संपादित कराना है। आदर्श आचार संहिता कोषांग अनुमंडल कार्यालय में चुनाव की तारीख की घोषणा तिथि से संचालित होगा। इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story