शिविर लगाकर पीवीटीजी समुदाय कों योजना का लाभ दिलायें: लोकेश मिश्रा
-पीएम जनमन योजना के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने दिये निर्देश
खूंटी, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने पीएम जनमन योजना के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान(पीएम जनमन योजना) के अंर्तगत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले के अड़की प्रखंड अंतर्गत तेलंगाडीह (14 घर) और सोसोकुटी (चार घर) में का चिह्नित कर सभी पीवीटीजी समुदाय के 65 लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश डीसी ने अधिकारियों को दिए। इस योंजना के तहत पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़के, नल से जल, समुदाय आधारित पेयजल, मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्राें के माध्यम से पोषण, विद्युतीकरण, ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, एसएचजी का प्रशिक्षण, इंटरनेट तथा मोबाइल सर्विस की उपलब्धता, आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास शामिल हैं।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर इससे संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, आधार सुधार, पेयजल एवं अन्य विभागों को अड़की प्रखंड अंतर्गत ग्राम स्तर पर कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविर लगाकर समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जाय। ज्ञात हो कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।