प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश
खूंटी, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री के खूंटी जिला आगमन को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। बिरसा जयंती 15 नवंबर को उलिहातु और बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को राज्य स्तरीय पदाधिकारी और सचिव, पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वार्टर और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। है। खूंटी में आयोजित होनेवाले जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे। इसे लेकर युद्ध स्तर पर अलग-अलग विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पूरे खूंटी शहर को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सब जोन में बांटा गया है। सभी जोन में बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों औरं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों, अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त ने सभी दण्डाधिकारियो, अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने, प्रतिनियुक्ति स्थल एवं स्थल पर किए जाने वाले कार्यों को अच्छी तरह से समझ लेने का निर्देश दिया। अलग-अलग प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी औरं अधिकारियों को उपायुक्त ने अच्छी तरह से जांच करने के उपरांत ही किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दिन भीड़ भाड़ होने के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।