डीसी और एसपी ने रवाना किया पोषण जागरूकता रथ

WhatsApp Channel Join Now
डीसी और एसपी ने रवाना किया पोषण जागरूकता रथ


सरायकेला, 15 अप्रैल (हि.स.)। सरायकेला जिले में आठ अप्रैल से शुरू हुए पोषण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को समाहरणालय परिसर सरायकेला से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों को कुपोषण के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ भी दिलाई गई।

शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण से मुक्त कर उन्हें स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे। साथ ही, यह भी प्रतिज्ञा ली गई कि वे अपने आस-पास के लोगों को सही पोषण, साफ पानी और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) सत्या ठाकुर से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जागरूकता रथ की गतिविधियों और उसके भ्रमण रोस्टर पर भी चर्चा की।

डीसी शुक्ला ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के दूरस्थ प्रखंडों और ग्रामीण इलाकों तक जाकर पोषण के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। खासकर बच्चों के जीवन के पहले हजार दिन, पोषण ट्रैकर के उपयोग, सामुदायिक स्तर पर कुपोषण प्रबंधन और बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए संतुलित जीवनशैली जैसी बातों पर फोकस किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story