खूंटी के उपायुक्त और उप विकास आयुक्त ने हैंडलूम कारखाने का किया निरीक्षण
खूंटी, 1 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकश मिश्रा और उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को मारंगहादा पंचायत के जीपसुडीह और सीनीगुटू का दौरा किया। साथ ही जीपसूडीह ग्राम में निवुचा बुनकर समिति द्वारा संचालित हैंडलूम कारखाने का अवलोकन कर बुनकरों की समस्याओं की जानकारी ली।
उन्होंने बुनकरों से बातचीत कर पारंपरिक साड़ी, शॉल सहित अन्य वस्तुओं के उत्पादन की मात्रा बढ़ाने की बात कही, ताकि अधिक आपूर्ति कर अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने संबंधित सरकारी योजना से लोन लेकर अपने करोबार को बढ़ाने की सलाह दी। मौके पर बुनकर चाड़ा स्वांसी ने उपायुक्त को बताया कि हैंडलूम कारखाने में 14 बुनकर मिलकर सूती की साड़ी, गमछा, टेबल क्लोथ, चादर और वूलेन शॉल, मफलर आदि की बुनाई करते हैं। कच्चा माल रांची से खरीदकर लाया जाता है। उसने बताया कि हैंडलूम बुनाई के कारण उत्पादन की गति काफी कम होती है।
उसने बताया कि आर्डर मिलने के अनुरूप आपूर्ति करने में अक्षम होते है। उपायुक्त ने बुनकरों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बुनकरों को सलाह दी कि सरकारी लोन लेकर बुनाई के लिए मशीनों से अपने करोबार को बढ़ा सकते हैं। मौके पर बुनकरों ने बुनाई शेड की मरम्म्त और आवास देने की मांग की। उपायुक्त ने बताया आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाकर अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन देकर आवास प्राप्त किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।