रामगढ़ पुलिस लाइन में डीसी ने दिलाई देश सेवा और सद्भावना की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर रामगढ़ पुलिस ने किया परेड मार्च पास्ट
रामगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 178वीं जयंती को रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने परेड मार्च पास्ट का आयोजन किया। सुभाष चौक से आयोजित मार्च पास्ट मेन रोड, थाना चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।
पुलिस लाइन में डीसी चंदन कुमार की मौजूदगी में परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान डीसी चंदन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों, स्काउट एंड गाइड के कैडेट, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं को देश सेवा और सद्भावना की शपथ दिलाई। इस परेड मार्च पास्ट में रामगढ़ पुलिस की चार टुकड़ियां, एनसीसी बैंड, गांधी स्मारक प्लस टू हाई स्कूल के बच्चे, स्काउट एंड गाइड कैडेट, कस्तूरबा गांधी विद्यालय का बैगपाइपर बैंड आदि शामिल थे।
इस अवसर पर एनडीसी रविंद्र कुमार गुप्ता, पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी फैजल अहमद, शार्जेंट मेजर मंटू यादव, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार, मेजर किशोर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।