डे बोर्डिंग खूंटी ने दोनों वर्गों में जीते अपने मैच
खूंटी, 25 जून (हि.स.)। हॉकी खूंटी और सीनी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जूनियर बालक बालिका हॉकी लीग चौंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों वर्गों में कुल आठ मैच खेले गए। बालक वर्ग के पहले मैच में डे बोर्डिंग खूंटी ने डे बोर्डिंग गोविंदपुर सेंटर को 2 - 0 गोल से पराजित कर पूरा अंक प्राप्त किया। दूसरा मैच आरडीसी बिचना और डे बोर्डिंग तोरपा के बीच 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्तत हुआ। तीसरे मैच में एसएस प्लस टू खूंटी को वॉकओवर मिला।
चौथा मैच आरडीसी बिचना और हॉकी खूंटी का 2-2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरी ओर बालिका वर्ग के पहले मैच में आरडीसी बिचना ने रूट फाउंडेशन को 5-1 गोल से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किए। दूसरे मैच में हॉकी खूंटी ने डे बोर्डिंग गोविंदपुर को 2-0 गोल से हराया। तीसरे मैच में डे बोर्डिंग खूंटी ने रूट फाउंडेशन को 2-0 गोल से हराया तथा चौथे और आखिरी मैच में हॉकी खूंटी ने डे बोर्डिंग तोरपा को 1-0 गोल से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए।
चार दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में बोव्लेंडर फाउंडेशन नीदरलैंड के हॉकी कोच एरिक जैन एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में मौजूद रहे और मैच खेल रहे बच्चों का उत्साह बढ़ाया। यह जानकारी हॉकी खूंटी के दशरथ महतो ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।