डीएवी स्कूल में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी स्कूल में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित


गोड्डा, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के महागामा ऊर्जानगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ ईसीएल के एरिया जनरल मैनेजर ए एन नायक ने किया।

प्रतियोगिता में झारखंड जोन एच के सभी दस विद्यालयों से कुल 122 छात्र और 77 छात्राएं अपनी खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल्स प्राप्त कर रहे हैं। सर्वप्रथम एआर नायक ने छात्र-छात्राओं के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन का बड़ा महत्त्व है। अनुशासित रहकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर नेशनल लेवल पर मेडल प्राप्त कर झारखंड का मान बढ़ायें।

विशिष्ट अतिथि डॉ प्राण महतो, एम. ओ गोड्डा ने खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डीएवी स्कूल के प्राचार्य जामताड़ा डॉ. विजय कुमार, प्राचार्य, डीएवी देवघर, बलराम झा, प्राचार्य, डीएवी, सीसीएल, गिरिडीह ओपी गोयल, प्राचार्य, डीएवी, चित्रा डॉ राघवेंद्र तिवारी, प्राचार्य, डी ए वी, पाकुड़ विश्वदीप चटर्जी, एस एन सिंह प्राचार्य, महेशपुर तथा दिलीय कुमार सिंह, प्राचार्य, डीएवी, देवघर की गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्राचार्य एस के श्रीवास्तव ने बताया कि 100 मी० दौड़, 200 मी०, 400मी०,800मी० दौड़, डिस्कस थ्रो, शार्ट पुट, लौंग जम्प, हाई जम्प, सभी इवेंटस में मेहमान तथा मेजबान प्रतिभागी अनुशासित रहकर खेल भावना का प्रदर्शन कर अपनी क्षमता के अनुरूप मेंडल्स जीत रहे हैं। इस विद्यालय ने पहले दिन चार बजे शाम तक कुल 45 मेडल्स में से 15 मेडल्स प्राप्त किए है।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story