जैक ने इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई
रांची, 13 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी। अब 15 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरे जा सकेंगे। काउंसिल ने चालान जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 से 20 दिसंबर तक और बैंक चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर तय की गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा के फॉर्म 28 नवंबर से ही भरे जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।