दशरथ चन्द्र दास ने पलामू प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार संभाला
पलामू, 14 दिसंबर (हि.स.)। दशरथ चंद्र दास (भाप्रसे) ने गुरुवार को पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने दास को बधाई दी और प्रमंडल की भौगोलिक एवं वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, उपनिदेशक कल्याण मतियस विजय टोप्पो, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, डीएसपी एडमिन राहुल देव बड़ाइक, प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी, आयुक्त के पीए अमित रंजन, नाजिर प्रेम धीरज कुमार आदि ने गुलदस्ता भेंट कर आयुक्त का स्वागत किया। इसके पूर्व आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर आयुक्त को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मौके पर आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल के सेवानिवृत हो जाने के कारण कमिश्नर का पद खाली चल रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।