होलिका दहन को लेकर विधि विधान के साथ की गई डांडा पूजा

WhatsApp Channel Join Now
होलिका दहन को लेकर विधि विधान के साथ की गई डांडा पूजा


रामगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था के तत्वाधान में बुधवार को शहर के लोहार टोला स्थित होलिका दहन स्थल पर विधिवत रूप से डांडा पूजन किया गया। पुजारी मदन मोहन शास्त्री ने यजमान बिमल बुधिया, मुरारीलाल अग्रवाल, संजीव बेरलिया, सुनील गोयल, प्रदीप शर्मा के हाथों समस्त पूजन कार्य संपन्न करवाया।

इस मौके पर विमल बुधिया ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे होलिका दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के डांडे की विधिवत पूजा की जाती है। होलिका दहन के पहले दो डांडे रोप जाते हैं, इसमें एक डांडा होलिका का प्रतीक होता है और दूसरा भक्त प्रहलाद का। इन दोनों डांडों की पूजा की जाती है।

इस अवसर पर महेश अग्रवाल, सुरेश पी अग्रवाल, महावीर खंडेलवाल, जगदीश गोयल, पीयूष बरेलिया, अरविंद गोयल, विजय अग्रवाल, हरीश चौधरी, ओमप्रकाश खंडेलवाल, मनोज चौधरी, अभिशेष अग्रवाल, राजू शर्मा, मनोज मित्तल, संजू गोयनका, प्रवीण अग्रवाल, राजेश गोयल, नरेश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, हरि शर्मा आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story