डालटनगंज में छठ पूजा के लिए 60 घाट सज धज कर तैयार

डालटनगंज में छठ पूजा के लिए 60 घाट सज धज कर तैयार
WhatsApp Channel Join Now
डालटनगंज में छठ पूजा के लिए 60 घाट सज धज कर तैयार


पलामू, 18 नवंबर (हि.स.)। नगर आयुक्त सह प्रशासक नगर निगम मो. जावेद हुसैन ने शनिवार को डालटनगंज इलाके में छठ घाट की अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस बार मेदिनीनगर में छठ व्रतियों के लिए विशेष घाट, बेहतर सुविधाओं के साथ व्यवस्था की गई है। प्रमुख छठ घाट कोयल नदी एवं कचरवा डैम में श्रद्धालुओं के लिए सभी जगह पर साफ पानी के साथ वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा की व्यवस्था की गई है। सभी घाट पर प्रकाश के लिए विद्युत, जेनरेटर आदि की व्यवस्था की गई है।

छठ व्रतियो के लिए कुल 70 वस्त्र बदलने के लिए अस्थाई कक्ष बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं एवं अन्य संस्थाओं को इसमें सहयोग कर अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने हेतु सहयोग की अपील की गई है। कोयल नदी फ्रंट एवं चेयरमैन घाट पर चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की है। सभी छठ घाट पर अवागमन के लिये जेसीबी के माध्यम से रास्ते को समतलीकरण किया गया है।

कोयल नदी फ्रंट, चेयरमैन घाट, अमानत नदी घाट, पम्पू नल घाट, शिवाला घाट, चित्रगुप्त घाट, इंसानियत घाट, ताराचंद घाट, सार्वजनिक घाट, निराला घाट, सूर्यमन्दिर चैनपुर, शाहपुर घाट, ब्राह्मण सिंगरा घाट, अघोर आश्रम घाट, पंचवटी घाट, कचरवा डैम, बहलोलवा घाट प्रमुख घाट के साथ साथ कुल 60 घाट को तैयार किया गया है।

नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार नगर प्रबंधक एवं नगर मिशन प्रबंधक की निगरानी में दीवाली के पूर्व से कार्य शैली की रूप रेखा तैयार कर कार्य करते हुए जगमग छठ घाट तैयार करने का कार्य किया गया है, जिसमे सभी सफाई, पर्वेक्षण एवं सफाई मित्रों द्वारा दिन रात लगातार सफाई कर पिछले वर्ष से इस बार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story