कोडरमा में दलित समागम, चार दिसंबर को संसद मार्च में दिल्ली चलने का आह्वान

WhatsApp Channel Join Now
कोडरमा में दलित समागम, चार दिसंबर को संसद मार्च में दिल्ली चलने का आह्वान




कोडरमा, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दलित शोषण मुक्ति मंच के तत्वावधान में रविवार को साहु भवन झुमरीतिलैया में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प के साथ जिला स्तरीय दलित समागम का आयोजन किया गया। समागम में दलितों की मांगों पर देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान में कोडरमा जिले से दस हजार हस्ताक्षर एकत्रित करने व चार दिसंबर को संसद मार्च में दिल्ली चलने का आह्वान किया गया।

सर्वप्रथम भीम आर्मी के रंजीत कुमार राम ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। डीएसएमएम के राज्य सचिव दिनेश रविदास ने दलित समागम के उद्देश्य पर प्रतिवेदन रखा। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी सामाजिक उत्पीड़न की सबसे गंभीर मार दलितों, अतिशुद्रों या अनुसूचित जातियों को झेलना पड़ रहा है। पिछले नौ वर्षों से दलितों, आदिवासियों, पिछड़े व अल्पसंख्यकों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का काम किया जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार निवारण कानून को निष्प्रभावी बनाने के लिए संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना और संघीय ढांचे को कमजोर करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। साथ ही लोकतंत्र की रक्षा करने वाली तकरीबन सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है। ऐसे वक्त में तमाम दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को एक मंच पर आने की जरूरत है।

कार्यक्रम को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, मजदूर नेता प्रेम प्रकाश, आंगनबाड़ी नेत्री मीरा देवी, वामसेफ के दुर्गा राम, किसान सभा के ग्यासुद्दीन अंसारी, चिकित्सा कर्मी दिनेश कुमार दास आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने जबकि संचालन जिला सचिव शम्भु पासवान ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story