मंत्री का बयान दलितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा : नायक

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री का बयान दलितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा : नायक


रांची, 10 जून (हि.स.)। मंत्री राधाकृष्ण किशोर के हालिया बयान पर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि मंत्री का यह बयान दलित समुदाय के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

नायक ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर का यह बयान दलितों को गुमराह कर वोट हथियाने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने शासन के दौरान दलितों को हर क्षेत्र में हाशिए पर रखा, अपमानित किया और उनके संवैधानिक अधिकारों की खुलेआम अनदेखी की। इसे पूरी तरह दलित प्रेम नहीं, बल्कि राजनीतिक षड्यंत्रकारी कहा जा सकता है। मंत्री का दलित प्रेम महज एक सस्ता और सियासी तमाशा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर दलितों की हालत इतनी ही खराब है, तो राधाकृष्ण किशोर और उनकी सरकार अब तक क्यों सोती रही।

उल्‍लेखनीय है कि मंत्री ने कुछ दिनों पूर्व कहा था कि राज्‍य में दलितों की स्थिति आदिम जनजातियों से भी बदतर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story