छात्रों के डीबीटी पंजीकरण का कार्य दस नवंबर तक पूर्ण करें : शिक्षा अधीक्षक

WhatsApp Channel Join Now
छात्रों के डीबीटी पंजीकरण का कार्य दस नवंबर तक पूर्ण करें : शिक्षा अधीक्षक


खूंटी, 6 नवंबर (हि.स.)। पोशाक योजनांतर्गत डीबीटी के लिए प्रखण्ड रनिया में अपेक्षित उपलब्धि को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय रनिया के सभागार में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर योजना की प्रगति की समीक्षा की।

विद्यालयों के जिन छात्रों को डीबीटी के माध्यम से पोशाक की राशि उनके खाते में अंतरित की गई है, उन्हें यथाशीघ्र पोशाक खरीदने के लिए विद्यालयों को निर्देशित किया गया। जिन छात्रों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं है, उनके माता-पिता का खाता प्रखण्ड संसाधन केन्द्र को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि यथाशीघ्र छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना से आच्छादित किया जा सके।

साथ ही ई-कल्याण योजनांतर्गत बच्चों के पंजीकरण की भी समीक्षा की गई तथा पंजीकरण का कार्य दस नवंबर तक पूर्ण करने को कहा गया। 19 नवंबर को पूरे जिले में मात्र 48 फीसदी डीबीटी पूर्ण किया गया था। वर्तमान में जिले में अब तक 72 फीसदी बच्चों को पोशाक की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा चुकी है तथा शेष छात्र-छात्राओं को राशि उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story