लाखों की ठगी करने वाला साइबर अपराधी देवघर से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
लाखों की ठगी करने वाला साइबर अपराधी देवघर से गिरफ्तार


रामगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। संगठित अपराध के खिलाफ रामगढ़ एसपी की कार्रवाई काफी सटीक रही है। गिरोह से जुड़े लोगों की गतिविधि पर लगाम लगाने के बाद साइबर क्रिमिनल पर भी एसपी ने सटीक कार्रवाई की। रामगढ़ जिले के एक व्यक्ति से लाखों रुपये ठगने वाले साइबर क्रिमिनल को देवघर जिला से गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि पतरातू थाने के स्टीम कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय जवाहर लाल के बैंक खाते से साईबर गिरोह की ओर से 7.80 लाख की अवैध निकासी कर ली गई थी। इस मामले में गत 3 सितंबर 2025 को साईबर थाना (काण्ड 08/2025) दर्ज किया गया था।

एसआईटी बना कर एसपी ने की गिरफ्तारी

एसपी अजय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र से जोगेन्द्र राणा को गिरफ्तार किया । उसके पास से पैन कार्ड एवं ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसके जरिये साईबर फ्रॉड करने की बात को स्वीकार किया गया। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर दिगंबर पांडे, विकास आर्यन सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story