सीआरपीएफ ने जनजातीय समुदाय के 20 युवक-युवतियों को भेजा हैदराबाद

सीआरपीएफ ने जनजातीय समुदाय के 20 युवक-युवतियों को भेजा हैदराबाद
WhatsApp Channel Join Now
सीआरपीएफ ने जनजातीय समुदाय के 20 युवक-युवतियों को भेजा हैदराबाद


खूंटी, 19 दिसंबर (हि.स.)। 94 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 20 जनजातीय युवा और युवतियों की टीम को मंगलवार को सीआरपीएफ परिसर से हैदराबाद के लिए रवाना किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी कमांडेंट ओएडी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।

इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी सीआरपीएफ और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा झारखंड, छत्तीसगढ, ओडिशा के जनजातीय युवा-युवयिों को देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में मानसिक और कौशल विकास के लिए भेजा जा रहा है। इस वर्ष अब तक 12 स्थानों देहरादून, जम्मू, नासिक, मुंबई, कोलकाता, पुणे, मैसूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर और लखनऊ के लिए 260 आदिवासी युवा ज्योतिया को खूंटी जिले की से भेजा जाना है। भ्रमण के दौरान युवा-युवतियों की टीम 21 से 27 दिसंबर तक हैदराबाद में रहकर वहां की कला, संस्कृति और परिवेश से अवगत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story