ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ प्रयासरत: पीआर मिश्रा

ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ प्रयासरत: पीआर मिश्रा
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ प्रयासरत: पीआर मिश्रा


खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अड़की प्रखंड के कोरवा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआर मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा संचालित सिविक एक्शन प्रोग्राम से स्थानीय जनता को सर्वाधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास सीआरपीएफ द्वारा लगातार की है उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हो अथवा जीवन, टीम भावना और उचित तालमेल से सफलता अवश्य मिलती है।

मौके पर उन्होंने विजेता टीम इचालकुटी और उप विजेता टीम अंबुलवाहा को ट्रॉफी देकर उनका मनोबल बढ़ाया। मौके पर खिलाड़ियों के बीच हॉकी स्टिक और ड्रेस का भी वितरण किया गया। इसके अलावा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं नौजवानों और जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज कर उन्हें दवा दी गई। मौके पर सहायक कमांडेंट राजेंद्र कुमार सहायक कमांडेंट गोपाल सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार यादव के अलावा गणमान्य व्यक्ति, ग्रामीण और जवान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story