सीआरपीएफ 112 बटालियन का कमांडेंट बनकर ईट सप्लायर से 89660 रुपये की ठगी
पलामू, 12 मार्च (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा बाईपास रोड निवासी अविनाश कुमार के फोन पे से 89 हजार 660 रुपये की ठगी हुई हैं। इस संबंध में मंगलवार को उन्होंने साइबर थाना में आवेदन दिया है। वह भवन निर्माण हेतु ईंट सप्लाई करने का काम करते हैं। 9 मार्च को दोपहर में फोन नं 7970443601 पर 76430 74804 से फोन आया कि और बताया कि डालटनगंज जीएलए कॉलेज सी.आर.पी.एफ 112 बटालियन का कमांडेंट बोल रहा हूं। भवन निर्माण के लिए ईट की जरूरत है। इसके बाद विभिन्न प्रकार के समान के लिए एक लाख रुपए का एस्टीमेट बनाया गया है एवं अग्रिम भुगतान बीस हजार रूपये फोन पे के माध्यम से देने को बोला।
बीस हजार रूपये भुगतान हेतु फोन पे पर उनके द्वारा लिंक दिया गया एवं लिंक को क्लिक करने को कहा गया, ताकि अग्रिम राशि खाते में आ सके। लिंक को क्लिक किया गया। बाद में बताया गया कि लिंक फेल हो गया है और फिर उसने दूसरा लिंक भेजने की बात कही। तत्पश्चात उसने 5 बार लिंक भेजा। लिंक क्लिक करने के बाद बारी-बारी से पांच बार में 89 हजार 660 रुपये उसके अकाउंट से कट गए।
बाद में फोन के माध्यम से काफी संपर्क करने का प्रयास किया पर फोन नहीं लगा। छानबीन के बाद साइबर थाना में आवेदन दिया है।
साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया कि जांच प्रारंभ कर दी गई है। हाल के दिनों में साइबर ठगी के ज्यादा शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्होंने लोगों से जागरूक बनने की अपील किया है। एक महीने में करीब 100 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।