परियोजना को बंद कराने के लिए फायरिंग करने वाला अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
परियोजना को बंद कराने के लिए फायरिंग करने वाला अपराधी गिरफ्तार


रामगढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता से बनारस तक बनने वाली सड़क भारतमाला परियोजना पर अपराधियों की नजर है। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियातू गांव में परियोजना का काम बंद कराने के लिए जिन अपराधियों ने गोली चलाई थी, उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार की शाम इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अपराधी आशीष कुमार उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुछ फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि परियोजना में काम कर रहे ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों ने धमकी दी थी। 28 दिसंबर 2024 को निर्माण स्थल पर पांच राउंड गोली भी चलाई गई थी। इसमें सड़क निर्माण कार्य में लगा एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। नकाबपोश अपराधियाें ने काम बन्द नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक के दर्ज हुई थी।

एसपी अजय कुमार ने इस घटना के उद्वेदन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। जांच के दौरान पता चला कि अमन साहू गैंग के लोगों ने रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने का काम किया था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि अमन साहू गिरोह के सदस्य आशीष कुमार उर्फ पकौड़ी (27) की मामले में संलिप्तता है।

एसपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह का सक्रिय सदस्य आशीष कुमार उर्फ पकौड़ी रामगढ़ बस स्टैंड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया था। पुलिस के नेटवर्क ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाइल और एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story