हार्ट अटैक में सीपीआर बचा सकता है मरीज की जान

WhatsApp Channel Join Now
हार्ट अटैक में सीपीआर बचा सकता है मरीज की जान


विश्व हृदय दिवस पर हैप्पी हार्ट पर सेमिनार का आयोजन

रामगढ़, 28 सितंबर (हि.स.)। हार्ट अटैक में मरीज को अगर तत्काल सीपीआर दी जाए तो उसकी जान बच सकती है। सीपीआर को लेकर आम नागरिकों को भी जागरूक होना चाहिए। यह सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी आसानी से कर सकते हैं। यह बातें शनिवार को पंचवटी अपार्टमेंट परिसर में आयोजित विश्व हृदय दिवस पर डॉक्टर के चंद्र ने कही। शांति धारा फाउंडेशन, पंचवटी सोसायटी, रोटरी रामगढ़ सिटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हृदय दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया था।

इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के चंद्रा और डॉक्टर शरद जैन ने लोगों को बताया कि खराब लाइफस्टाइल, काम का अधिक दबाव, मानसिक तनाव, सोशल मीडिया और जंक फूड की अधिक मात्रा लोगों को हार्ट अटैक की बीमारी की तरफ झोंक रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर हार्ट अटैक से बचना है तो अच्छी नींद, संतुलित आहार, परिवार के साथ समय, योग, ध्यान, सम्यक, जीवन चर्चा, शारीरिक गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करना होगा।

उन्होंने हृदय रोग के लक्षणों पर भी प्रकाश डाला। कहा कि हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए तथा जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। सेमिनार की अध्यक्षता शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने किया। स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में यूएसवी कम्पनी रांची के प्रतिनिधि देव प्रसाद साहू, मुन्ना सिंह ने सीपीआर की ट्रेनिंग दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story