मतगणना के लिए विधानसभा वार लगाये जायेंगे 20-20 टेबल

मतगणना के लिए विधानसभा वार लगाये जायेंगे 20-20 टेबल
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना के लिए विधानसभा वार लगाये जायेंगे 20-20 टेबल


खूंटी, 24 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि मतगणना की तारीख चार जून को निर्धारित है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 11-खूंटी(अजजा) की मतगणना का कार्य बिरसा कॉलेज, खूंटी परिसर में बनाये जा रहे मतगणना केंद्र में की जायेगी। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बताया कि संबंधित पार्टी द्वारा नियुक्त किये जाने वाले मतगणना एजेंट का संपूर्ण ब्योरा फॉर्म-18 को भरकर फोटो के साथ निर्वाचन शाखा, खूंटी में 28 मई 2024 तक जमा कर दें, ताकि उनका आईडी कार्ड निर्गत किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में मतगणना एजेंट मोबाइल और पानी की बोतल लेकर नहीं जा सकते। उन्होंने बताया कि पोस्टल वोटों की गणना के लिए 30 टेबल लगाये जाएंगे और समान्य वोटों की गिनती कें लिए विधान सभावार 20-20 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल वोटों की गिनती पूर्वाह्न आठ0 बजे से आरंभ होगी और सामान्य वोटों की गणना पूर्वाह्न लगभग साढ़े आठ से शुरु होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story