कांग्रेस समर्थित सरकार में जनसमस्याओं पर जिलाध्यक्ष आन्दोलित अब बिजली के लिए बिट्टू हुए मुखर

कांग्रेस समर्थित सरकार में जनसमस्याओं पर जिलाध्यक्ष आन्दोलित अब बिजली के लिए बिट्टू हुए मुखर
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस समर्थित सरकार में जनसमस्याओं पर जिलाध्यक्ष आन्दोलित अब बिजली के लिए बिट्टू हुए मुखर


महाप्रबंधन को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

पलामू, 18 जून (हि.स.)। प्रदेश में कांग्रेस समर्थित गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस कोटे से कई विधायक मंत्री हैं, बावजूद पलामू में जनसरोकार की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन उर्फ बिट्टू पाठक को इन समस्याओं को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार के रहते हुए पदाधिकारी की कार्यशैली ठीक नहीं है।

शुक्रवार को एमआरएमसीएच की अव्यवस्था पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाया था। वार्ड का जायजा लेकर उपायुक्त से सारी अव्यवस्थाओं में सुधार का आग्रह किया था। चार दिन बाद मंगलवार को बिजली समस्या पर महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता मेदिनीनगर को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। लोगों में चर्चा है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष अगली बार किस विभाग के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

मौके पर कांग्रस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पदाधिकारियों की लापरवाही से लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है। पदाधिकारियों को समझना चाहिए कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है और बिजली की नितांत आवश्यकता है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक दिन में 8 से 10 बार बिजली गुल होती है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीएम को 10 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। यह भी कहा गया कि बरसात आने वाला है। जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हो जाए तो बेहतर रहेगा। बिजली विभाग राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पास है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story