हजारीबाग के कांग्रेस नेता ने सुनी लोगों की समस्याएं
हजारीबाग, 22 जून (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने चानो स्थित आवास पर हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके उचित समाधान का आश्वासन दिया।
मुन्ना सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। आज हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना। लोगों ने सड़क, बिजली तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं को रखा। हम सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।