मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आम लोगों ने की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आम लोगों ने की मुलाकात


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आम लोगों ने की मुलाकात


रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में बुधवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

मुख्यमंत्री स्वयं एक-एक लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं एवं परेशानियों को जाना तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए। मुख्यमंत्री हेमन्त ने सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा लोगों को दिलाया। मौके पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरणके लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। मौके पर कई विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story