खूंटी में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन, कृषकों को उच्च तकनीक की दी जानकारी

खूंटी में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन, कृषकों को उच्च तकनीक की दी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन, कृषकों को उच्च तकनीक की दी जानकारी


खूंटी, 5 मार्च (हि.स.)। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का दो दिवसीय कृषि मेला सह किसान सम्मेलन का समापन मंगलवार को स्थानीय कचहरी मैदान में हो गया। मेले में जिले के किसानों को कृषि की उच्च तकनीक की जानकारी दी गई। मेले में जिले के विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे, जहां कृषकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।

किसानों के बीच मूंग के बीज, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। उत्पाद प्रदर्शनी में उत्कृष्ट उत्पादन के लिए कृषकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि अपने सर्वांगीण विकास के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक होकर योजनाओं से लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय संचालित योजनाओं के तहत जिले में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सोलर इरिगेशन सिस्टम का वितरण करने की योजना है। जिले में स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, तरबूज व मशरूम की खेती में बढ़ोतरी हुई है। जिले में 60 मिट्रिक टन क्षमता वाली कटहल प्रसंस्करण यूनिट का अधिष्ठापन का कार्य आरंभ है। निकट भविष्य में जिले में स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, तरबूज, आम सहित अन्य उत्पादों की प्रसंस्करण यूनिट का अधिष्ठापन किया जाएगा।

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा सहित कई अधिकारी और भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story