मांडू में हो रही थी कोयले की तस्करी, वन अधिकारियों ने पकड़ा हाईवा

WhatsApp Channel Join Now
मांडू में हो रही थी कोयले की तस्करी, वन अधिकारियों ने पकड़ा हाईवा


रामगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में कोयले की अवैध तस्करी का कारोबार चल रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध तस्करी की सूचना पर छापेमारी की। करमटिया क्षेत्र से वन विभाग के अधिकारियों ने कोयला लदा एक हाईवा पकड़ा है। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि हाईवा (जेएच 02 एएक्स 4263) से कोयले की तस्करी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कोयला तस्करों के नाम की पहचान की जा रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

वन कर्मियों की कमी का फायदा उठा रहे कारोबारी

डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में वन विभाग, पदाधिकारियों की कमी का दंश झेल रहा है। जंगली क्षेत्र में अवैध कारोबारी इसका फायदा अक्सर उठते रहते हैं। फॉरेस्टर और रेंजर की कमी की वजह से तस्करों का मनोबल बड़ा रहता है। कुछ पदाधिकारी ऐसे भी हैं जो दूसरे जिले के भी प्रभार में हैं।

इसकी वजह से समय पर वन क्षेत्र में उपस्थित नहीं हो पाती है। लेकिन जब भी अवैध कारोबारी की सूचना वन विभाग को मिली है, कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story