मुख्यमंत्री की स्वीडन और स्पेन यात्रा 18 को, जाएगी 11 सदस्यीय टीम

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री की स्वीडन और स्पेन यात्रा 18 को, जाएगी 11 सदस्यीय टीम


मुख्यमंत्री की स्वीडन और स्पेन यात्रा 18 को, जाएगी 11 सदस्यीय टीम


रांची, 16 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर जाएगी। इसके लिए पॉलिटिकल क्लीयेंस मिल गया है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश आकर्षित करना और विभिन्न क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी साझेदारी की पहचान करना है। टीम में मुख्यमंत्री की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। टीम 18 अप्रैल को रांची से विदेश के लिए रवाना होगी और 19 से 27 अप्रैल तक स्वीडन और स्पेन के दौरे पर रहेगी।

टीम के सदस्य

स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर जाने वालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मुख्यमंत्री की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सेवानिवृत आईएफएस और टास्क फोर्स सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के अध्यक्ष एके रस्तोगी शामिल हैं।

इनके अलावा उद्योग सचिव अरवा राजकमल, जेएसएमडीसी के एमडी राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, एमडी जेआईआईडीसीओ वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक उद्योग प्रणव कुमार पाल, मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह शामिल हैं।

कितना होगा खर्च

मुख्यमंत्री के इस दौरे को आयोजित करने के लिए पुणे की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को 3.50 करोड़ रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान किया जायेगा। इसके अलावा 25 लाख रुपये आकस्मिक और दैनिक मदों पर खर्च किये जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story