बालिका वर्ग में तोरपा और बालक वर्ग में खूंटी प्रखंड बना विजेता
-जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023
खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन गुरुवार को स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों की भागीदारी रही। बालिका वर्ग का फाइनल मैच तोरा प्रखंड बनाम कर्रा प्रखंड के बीच खेला गया, जिसमें तारेपा की टीम 1-0 से विजयी रहीै। तोरपा की बिरजिनिया वर्जिनिया तिड़ू ने विजय दायी गोल किया। बिरजिनिया तिड़ू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मखनी कुमारी को दिया गया। बालक वर्ग का फाइनल मैच खूंटी प्रखंड बनाम तोरपा प्रखंड के बीच खेला गया, जिसमें खूंटी की टीम विजयी रही। बालक वर्ग का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार राहुल महतो तोरपा को दिया गया। मैन ऑफ द मैच सीरीज का पुरस्कार गुणाधार प्रधान खूंटी को दिया गया। मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार मौजूद थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों से बालक और बालिक वर्ग के खिलाड़ियों का इस फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न खेलों के विकास के लिए बेहतर आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। भविष्य में बड़े स्तर पर जिला स्तरीय खेलों का खूंटी में आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में खिलाड़ियों को विविध खेलों के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जिले के चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूंटी का नाम रौशन कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।