बिरसा कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
खूंटी, 19 जनवरी (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। इसके तहत सप्ताह भर कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं डिक्लामेशन, निबंध, पेंटिंग, स्लोगन, भाषण तथा क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र रांची के उपनिदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि रांची विवि के अंग्रेजी विभाग के प्रो ओम प्रकाश उपस्थित थे। रहे।
सर्वेंद्र सिंह ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि बिरसा की धरती के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं जिससे ये आसमान छू लेंगे। ओम प्रकाश ने कहा की बिरसा कॉलेज का परचम ऊंचे में लहराएगा, क्योंकि प्रतिभा और जोश का अद्भुत मिश्रण छात्रों में देखने को मिला, जिससे वे अभिभूत हैं। भविष्य के लिए उन्होंने पूरे कॉलेज को शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।