जब एक महिला स्वावलंबी होती है, तो पूरा परिवार तरक्की करता है : मंजू देवी

जब एक महिला स्वावलंबी होती है, तो पूरा परिवार तरक्की करता है : मंजू देवी
WhatsApp Channel Join Now
जब एक महिला स्वावलंबी होती है, तो पूरा परिवार तरक्की करता है : मंजू देवी


खूंटी, 29 फ़रवरी (हि.स.)। बैंक ऑफ इंडिया, स्टार आर सेटी संस्थान में चल रहे छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि खूंटी जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी और विशिष्ट अतिथि मुरहू प्रखण्ड के उप प्रमुख अरूण कुमार साबू ने 28 प्रशिक्षित महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।

मौके पर मंजू देवी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब महिलाएं खुद स्वरोजगार को अपनाएंगी, तभी समाज में उन्नति आएगी। महिलाओं को जब अवसर मिलता है, तो वह सिद्ध कर देती है कि बुद्धिमानी और योग्यता में किसी से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब एक महिला स्वावलंबी हो जाती है, तो पूरा परिवार तरक्की की राह पर चल पड़ता है। उप प्रमुख अरूण कुमार साबू ने खूंटी के विकास में आर सेट्टी के प्रयास की सराहना की और इसे मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि किस तरह सरकार की पहल,ए बैंक ऋण और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आर सेट्टी सुदूर गांव के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देकर उनके विकास के मार्ग का ेप्रशसत कर रहा है। खूंटी जिले के एलडीएम सनत कुमार दुबे ने बताया की आर सेट्टी में प्रशिक्षण प्राप्त कर हजारों लोगो ने अपनी जिंदगी को सवारा है। न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने कई छोटे-बड़े व्यवसाय शुरू किए हैं।

उन्होंने कहा कि जहां लोग पहले आजीविका के लिए दूसरे राज्यों में जाने को विवश थे, अब उनके पास रोजगार है। आर सेट्टी में तमाम सुविधाए निःशुल्क है। प्रशिक्षण प्राप्त लोगो को हम जिले के विभिन्न बैंक से सस्ते दरो पर ऋण भी उपलब्ध कराते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति पूंजी के आभाव में स्वरोगार शुरू करने से वंचित न रहे। संस्थान के निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि आर सेट्टी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story