जमशेदपुर कोर्ट का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जमशेदपुर कोर्ट का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण


पूर्वी सिंहभूम, 24 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर और विजिटिंग रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों की भी जांच की।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कोर्ट परिसर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोर्ट जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story