झारखंड में सीआईडी ने नकली व प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने का दिया निर्देश
रांची, 05 दिसम्बर (हि.स.)। झारखंड में नकली, दूषित और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य का अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश जारी करते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों, वरीय पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों तथा औषधि निरीक्षकों को सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
सीआईडी की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार, राज्य में अवैध दवाओं के वितरण पर रोक लगाने के लिए कड़ा अभियान चलाना आवश्यक है। यह कदम झारखंड उच्च न्यायालय में दायर एक पीआईएल पर मिले निर्देशों के अनुपालन में उठाया जा रहा है। सभी जिलों में 5 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाए जाने का आदेश दिया गया है।
अभियान के तहत औषधि निरीक्षकों एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की जाएगी। मेडिकल स्टोर्स, थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की भौतिक जांच की जाएगी। स्टॉक रजिस्टर, क्रय-विक्रय दस्तावेजों और नियंत्रित दवाओं की बिक्री का सत्यापन किया जाएगा। बिना डॉक्टर की सलाह पर नियंत्रित दवाओं की बिक्री पाए जाने पर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीआईडी ने निर्देश दिया है कि विशेष अभियान की पूरी रिपोर्ट 7 दिसंबर अपराह्न तक ईमेल के माध्यम से सीआईडी को भेजी जाए, ताकि इसे 12 दिसंबर की सुनवाई से पहले शपथ-पत्र के रूप में अदालत में प्रस्तुत किया जा सके।
यह कार्रवाई गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र तथा न्यायालय के निर्देशों के आधार पर की जा रही है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

