चुनाव ड्यूटी में मृत हवलदार की पत्नी को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख का चेक

चुनाव ड्यूटी में मृत हवलदार की पत्नी को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख का चेक
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव ड्यूटी में मृत हवलदार की पत्नी को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख का चेक


पलामू, 28 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2014 में ड्यूटी के दौरान मृत हवलदार अवधेश कुमार शर्मा की आश्रित पत्नी उर्मिला देवी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची के स्तर से प्राप्त स्वीकार आदेश के आलोक में एकमुश्त अनुग्रह क्षतिपूर्ति अनुदान के रूप में उर्मिला देवी को दस लाख रूपए का चेक गुरूवार को दिया गया।

लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चाईबासा जिला पुलिस बल के हवलदार अवधेश कुमार शर्मा की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कार्यों के सम्पादन हेतु पलामू जिला में की गयी थी। चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति अवधि के दौरान अवधेश शर्मा की मृत्यु हो गयी थी, जिसके फलस्वरूप स्व. शर्मा की आश्रित पत्नी उर्मिला देवी को वित्त विभागीय प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story