भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया गया ख्रीस्त राजा महोत्सव

भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया गया ख्रीस्त राजा महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now


भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया गया ख्रीस्त राजा महोत्सव


खूंटी, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय खूंटी में कैथोलिक चर्च से जुड़े मसीही समुदाय के लोगों ने रविवार को ख्रीस्त राजा महोत्सव भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया।

मौके पर कैथोलिक चर्च में सुबह विशेष मिस्सा अनुष्ठान संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। ख्रीस्त राजा महोत्सव के अवसर पर कैथोलिक चर्च परिसर स्थित आरसी बालक मध्य विद्यालय मैदान से शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में फूलों से सुसज्जित वाहन पर खूंटी धर्म प्रांत के बिशप विनय कंडुलना पवित्र संक्रामेंट के साथ सवार होकर लोगों को अपना आशीष प्रदान करते चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे-आगे गिरजा टोली, कटहल टोली, खूंटी टोली, राजा कुंजला, मैदान टोली, जोजो टोली, कदमा, कमंता, तिरला, शांतिपुर, अमृतपुर, पीड़ीटोली आदि मोहल्लों के मसीही विश्वासी भजन करते और ख्रीस्त राजा की जयकारे लगा रहे थे। उर्सुलाइन कॉन्वेंट की बच्चियां पुष्प वर्षा करते हुए पथ संचलन कर रही थी। उर्सुलाइन कान्वेंट, संत मिखाईल हॉस्टल, लोयोला हॉस्टल तथा संत अन्ना के बच्चे-बच्चियां भी वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु यीशु का भजन करते चल रहे थे।

शोभा यात्रा में आदम और हेवा, बालक यीशु और दूत, गाब्रियल दूत का संदेश, फातिमा की रानी सहित अन्य झांकियां शामिल थीं। आरसी बालक मध्य विद्यालय मैदान से निकाली गयी शोभायात्रा दानी पथ लेन से होते हुए मुख्य सड़क पर पहुंची। विहां से उर्सुलाइन कॉन्वेंट, भगत सिंह चौक होता हुआ वापस कैथोलिक चर्च परिसर में पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। अंत में प्रभु की आराधना कर आशीष प्रदान किया गया और उपस्थित लोगों के बीच पुरोहितों द्वारा परम प्रसाद का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story