चोरी की बाइक बेचने आए दो आरोपित गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

पलामू, 26 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर इलाके में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जुटे तीन में से दो आरोपित पकड़े गए। बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई। इनमें से एक बाइक शहर थाना क्षेत्र के छहमुहान से सटे रंकाराज कॉम्पलेक्स में स्थित एचडीएफसी बैंक से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपितों में चैनपुर के बंजारी निवासी सैफ अंसारी एवं गांधीपुर के रहने वाले अमन कुमार शामिल हैं, जबकि फरार आरोपित की पहचान गांधीपुर निवासी अभिषेक विश्वकर्मा के रूप में हुई है। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पल्सर बाइक (जेएच 03 एल 6975), पल्सर (जेएच03एफ3161), याम्हा (जेएच01एसी3230), एक अपाची और एक हीरो होंडा स्पेलेंडर बरामद हुईं है। दो बाइकों में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।
पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, सअनि सुधीर कुमार एवं जवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।