बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दें अभिभावक: सकलदीप
खूंटी, 14 नवंबर (हि.स.)। मुरहू स्थिात श्योर सक्सेस कोचिग सेंटर में रविवार को बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने पं जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और केक काटकर किया। मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तान्या और अनीशा ने पंडित नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा दीपावली में बेहतर रंगोली बनाने वाले बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों से बहुत स्नेह और लगाव था। इसीलिए उन्हें प्यार से बच्चे चाचा नेहरू कहा करते थे। भगत ने कि बच्चे देश के भविष्य हैं। वे देश के बेहतर भविष्य निर्माण में अहम भूमिका अदा करते हैं। सकलदीप ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस मोबाइल के युग में वे अपने बच्चों के लिए समय निकालें उनकी पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दें, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ हो सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।