मुख्यमंत्री 15 दिसबंर को आयेंगे खूंटी , डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा
खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरन 15 दिसंबर को खूंटी आयेंगे। इसकी तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इसे लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें।
कार्यक्रम को लेकर कचहरी मैदान की पूरी साफ सफ़ाई कराने के निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को डीसी ने दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आनेवाले अतिथियों के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कचहरी मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हेलीपैड और सभी तैयारियों को दुरुस्त रखें। उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित की जानेवाली परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।