छतीसगढ़ से छड़-सीमेंट लेकर आ रहा ट्रैक्टर पलटा, पारा शिक्षक और उसके भतीजे की मौत, पुत्र गंभीर
पलामू, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरवा घाटी में सोमवार की शाम छड़-सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर पलट गया। छड़-सीमेंट को छतीसगढ़ से लाया जा रहा था। इस घटना में ट्रैक्टर चला रहे चालक सह मालिक पाटन के उताकी के रहने वाले पप्पू सिंह (30) एवं उनके फूफा पारा शिक्षक विजय कुमार सिंह (57) की मौत हो गयी, जबकि भाई लखन सिंह (20) गंभीर रूप से जख्मी है। उसका इलाज किया जा रहा है। पारा शिक्षक विजय कुमार सिंह नावाबाजार थाना क्षेत्र के नेनुआ के रहने वाले थे।
विजय कुमार सिंह के मकान की ढलाई होनी है। इसके लिए वे अपने पुत्र लखन सिंह और भतीजे सह ट्रैक्टर मालिक पप्पू सिंह के साथ छतीसगढ़ छड़-सीमेंट लेने गए थे। वहां से सभी सोमवार की शाम लौट रहे थे। रामगढ़-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बलथरवा घाटी में अचानक टैªक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।
ट्रैक्टर मालिक सह चालक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि विजय सिंह को इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाया गया। यहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उनकी भी मौत हो गयी। मंगलवार को पप्पू सिंह एवं विजय कुमार सिंह की शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।