विधायक पुष्पा देवी ने दलित बच्ची से दुष्कर्म मामले में विधानसभा में दिया धरना

विधायक पुष्पा देवी ने दलित बच्ची से दुष्कर्म मामले में विधानसभा में दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
विधायक पुष्पा देवी ने दलित बच्ची से दुष्कर्म मामले में विधानसभा में दिया धरना


पलामू, 21 दिसंबर (हि.स.)। छतरपुर में दलित परिवार की 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का शोर झारखंड विधानसभा में सुना गया। विधायक पुष्पा देवी ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधानसभा में धरना दिया। उन्होंने इस मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने कहा कि राज्य में जबसे हेमंत सोरेन सरकार की सरकार बनी है, राज्य की महिलाएं सुरक्षित नही हैं।

कालापहाड़ क्षेत्र की 12 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर उसी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला बुधवार की शाम छतरपुर महिला थाना पहुंचा। पीड़ित के साथ पहुंचे परिवार के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है। छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

पीड़िता के परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त घर के सभी लोग साप्ताहिक मंगलवारी बाजार को लेकर छतरपुर गए थे। इसी बीच दिन के 11 बजे आरोपी ने पीने के लिए पानी मांगने के बहाने पीड़िता को अकेला देख जबरन दुष्कर्म किया और मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। नाबालिग के चिल्लाने के बाद एक महिला पहुंची तब तक आरोपित भाग चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story