चोरो समाज की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर बैठक बुलाने और कार्यालय खोलने का निर्णयअशिक्षा, अंधविश्वास व नशाखोरी पर जागरूकता जरूरी: पूर्व डीजीपी गंगेश्वर सिंह
पलामू, 21 दिसंबर (हि.स.)। चेरो समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम सिंह चेरो कीे अध्यक्षता में गुरूवार को परिसदन में चेरो समाज की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी गंगेश्वर सिंह उपस्थित थे। संचालन राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने किया।
मौके पर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों एव झारखंड प्रदेश पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर पर बैठक बुलाये और कार्यालय भी खोले, जिससे संगठन के कार्य को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य कैसे खुशहाल हो, इस पर भी चिंतन मनन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अशिक्षा, अंधविश्वास व नशाखोरी पर जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा से ही बदलाव लाया जा सकता हैं। समाज को नई ऊर्जा के साथ महापुरुष राजा मेदिनीराय जी की विचारधारा पर चल कर चेरो समाज को उच्चाई तक ले जाना है, जिससे सम्पूर्ण समाज का उत्थान हो सके।
मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम सिंह चेरो ने कहा कि समाज को एकजुट करने में वे पूरी ईमानदारी व मेहनत से कार्य करेंगे। समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका वे निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में समाज को एकजुट व विकसित व जागरूक करने का काम किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।