वस्त्र मंत्रालय ने खूंटी में किया चौपाल का आयोजन
खूंटी, 6 नवंबर (हि.स.)। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प ), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से हस्तशिल्प सेवा केंद्र की ओर से सोमवार को एक दिवसीय चौपाल का आयोजन खूंटी के सिलादोन गांव में किया गया। चौपाल में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा शिल्पियों के लिए जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में पहचान योजन, मुद्रा, जीइएम, विपणन, प्रशिक्षण, डीबीटी, हस्तशिल्प हेल्पलाइन नंबर, आदि की जानकारी शिल्पिियों को दी। कार्यक्रम में खूंटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन पुष्प राजन, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प ने किया। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय के सुखदेव बारी, आतेन विश्वासी टोपनो, अभिनव, विशेश्वर सिंह, भवानी प्रसाद आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।