जेवर दुकान के बाहर लगी बाइक की डिक्की से लाखों रुपए के जेवरात लेकर उचक्के फरार

जेवर दुकान के बाहर लगी बाइक की डिक्की से लाखों रुपए के जेवरात लेकर उचक्के फरार
WhatsApp Channel Join Now
जेवर दुकान के बाहर लगी बाइक की डिक्की से लाखों रुपए के जेवरात लेकर उचक्के फरार


जेवर दुकान के बाहर लगी बाइक की डिक्की से लाखों रुपए के जेवरात लेकर उचक्के फरार


पलामू, 13 मार्च (हि.स.)। सतबरवा चट्टी हाट बाजार मेलाटांड़ से एक जेवर विक्रेता के लाखों रुपए के जेवरात लेकर उचक्कों फरार गए। यह घटना बुधवार देर शाम करीब की है। सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि जेवर दुकान के संचालक नंदलाल सोनी के सोने चांदी का थैला उचक्कांे द्वारा बाइक की डिक्की तोड़कर गायब कर देने की सूचना प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चट्टी हाट बाजार मेलाटांड़ में स्थित अनिका ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान संचालक ने अपनी दुकान से सटकर बाइक की डिक्की में ताला लगाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात रखा था और दुकान में ताला लगा रहा था। दुकान में ताला लगाने के दौरान उच्चके बाइक की डिक्की तोड़कर सोने-चांदी का रखा थैला गायब कर दिए।

आसपास के दुकानदार तथा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन की तरह सोने चांदी के जेवरात से भरा थैला डिक्की में रखने के बाद दुकान संचालक शटर तथा ग्रिल के ताले लगा रहा था। इसी क्रम में घटना हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story