चार दिनों से लापता अधेड़ का फंदे पर लटका शव बरामद

चार दिनों से लापता अधेड़ का फंदे पर लटका शव बरामद
WhatsApp Channel Join Now
चार दिनों से लापता अधेड़ का फंदे पर लटका शव बरामद


पलामू, 10 फ़रवरी (हि.स.)। पलामू से सटे गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के गढ़िया जंगल स्थित चांद बांध नाला के किनारे महुआ के पेड़ से झूलता हुआ शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान मृतक के भाई कृष्णा प्रसाद ने टेंगारी गांव निवासी रामकेश्वर प्रसाद उम्र लगभग (50) के रुप की है। स्वजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वे घर से साईकल लेकर बिना कुछ बताये निकले थे। परिजनों ने समझा अन्य दिनों की भांती जंगल जलावन की लकड़ी लेने गये होंगे, परंतु देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरु की। शुक्रवार को इसकी सूचना भंडरिया थाने को दी। चरवाहे की सूचना के आधार पर शव बरामद हुआ।

इधर सूचना पाकर स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया मृतक रामकेश्वर प्रसाद के घर पहुंचे एवं दुख की इस घड़ी में स्वजनों को सांत्वना दिया तथा सरकारी स्तर पर सहयोग करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story