रामगढ़ में व्यापारियों की समस्याओं पर एसपी से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में व्यापारियों की समस्याओं पर एसपी से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल


रामगढ़, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले में व्यापारी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके अलावा आए दिन हो रहे अपराधिक घटनाओं की वजह से व्यापारियों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रामगढ़ एसपी अजय कुमार से मिला।

एसपी को दिए गए ज्ञापन में बाजार समिति में निर्मित टीओपी सुचारू रूप से संचालित करने, यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने, स्थाई रूप से रामगढ़ थाना प्रभारी की नियुक्ति करने, मवेशियों से होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने, 24 घंटे पैंथर टीम से पेट्रोलिंग करने, भुरकुंडा बाजार को जाम से निजात दिलाने की मांग रखी गई।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ चैंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को सारी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही विधि व्यवस्था दुरुस्त होगी और रामगढ़ की सड़कों को जाम से निजात मिलेगा। सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटाया जाएगा। अन्य समस्याओं का शीघ्रता से समाधान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ के व्यापारियों एवं आमजनों से अनुरोध किया कि वह अपने किसी भी समस्या से स्थानीय थाना एवं उन्हें अवगत करा सकते हैं। जिला पुलिस समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।

चैंबर के प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, मानद सचिव मानू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, विधि व्यवस्था समिति के सभापति पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ,फेडरेशन चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, पूर्व कार्यकारी सदस्य नंदकिशोर गुप्ता, बाजार समिति से प्रदीप कुमार बरेलीया, मंटू साहू, राहुल अग्रवाल, राजेश साहू एवं अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story