अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
WhatsApp Channel Join Now
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों ने दिया अर्घ्य


खूंटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। सूर्योपासना के चार दिवसीय महाव्रत के तीसरे दिन व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य प्रदान कर अपने और परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। जिला मुख्यालय के राजा तालाब, साहू तालाब, चौधरी तालाब, कारो नदी, तजना नदी सहित अन्य सरोवरों और जलाशयों ने अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया। सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को दूसरा अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही आस्था का कष्टसाध्य चार दिवसीय महाव्रत का समापन हो जायेगा।

गंदगी के बीच व्रतियों ने किया अर्घ्यं प्रदान

खूंटी में चैती छठ पूजा कई व्रती कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा छठ घाटों की सफाई नही कराई गई है। गंदगी के बीच छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने को विवश हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story