चैनपुर में ईट भट्ठे पर छापेमारी, 70 हजार कच्ची और 30 हजार पक्की ईट जब्त

चैनपुर में ईट भट्ठे पर छापेमारी, 70 हजार कच्ची और 30 हजार पक्की ईट जब्त
WhatsApp Channel Join Now
चैनपुर में ईट भट्ठे पर छापेमारी, 70 हजार कच्ची और 30 हजार पक्की ईट जब्त


पलामू, 12 जनवरी (हि.स.)। डीएमओ आनंद कुमार ने शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के चेराबार में संचालित हो रहे अवैध ईट भट्टे पर कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने अवैध रूप से बनाई जा रही 70 हजार कच्ची एवं 30 हजार पक्की ईट पकड़ी एवं एकेडी ब्रिक्स के संचालक बब्लू दुबे पर प्राथमिकी दर्ज करवायी। इस दौरान उन्होंने अवैध कार्य में जुडे़ लोगों को चिहिंत करते हुए कानूनी कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी चैनपुर के चेराबार में छापेमारी के दौरान एकेडी बिक्स द्वारा अवैध तरीके से अवैध ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी एवं तीन लाख कच्ची एवं चार लाख पक्की ईट पकड़ी गयी थी।

जिला खनन पदाधिकारी ने इसी थाना क्षेत्र के सेमरा समेत अन्य गांव में संचालित ईट भट्ठों का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालक मनोज साव, ईट भट्ठा ग्राम लोहरसेमी, संचालक जुनाब अंसारी, ईट भट्ठा कुदाग कला एवं संचालक मो फातिम हुसैन, ग्राम पण्डवा में संचालित ईट भट्ठा का निरीक्षण किया। डीएमओ में संचालको को चेतावानी दी कि भट्ठे का संचालन नियमानुसार करें एवं ससमय विभाग में राजस्व की राशि जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से कार्य कानून अपराध है एवं इस कार्य में संलिप्त पाऐं जाने पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story