पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड जवाब दे केंद्र : मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड जवाब दे केंद्र : मंत्री


रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)।

पहलगाम में आतंकी हमले को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कायरतापूर्ण हमला बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला मानवता पर कलंक है और किसी भी सभ्य समझ में इसका कोई स्थान नहीं है ।

स्वास्‍थ्‍य मंत्री बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि इस घटना से पूरा देश में मर्माहत है, कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। करीब दो दशक के बाद इस तरह का बड़ा हमला हुआ है,निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को मारने वाले इंसान की श्रेणी में नहीं आ सकते।

मंत्री ने कहा कि सीमा पार पाकिस्तान की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है तो केंद्र सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करे। ऐसी घटना बर्दाश्त के लायक नहीं है, जिनकी शहादत हुई है उनकी शहादत बर्बाद नहीं होगी।

मंत्री ने कहा कि मामले को मोड़ने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

देश के साथ खडी है। कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस देश के सामने आई किसी भी चुनौती पूर्ण और विपरीत परिस्थितियों में देश के नागरिकों के साथ खड़ी है। गंदगी की सारी हदों को पार करके बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई है यह माफी योग्य नहीं है।

विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि पहलगाम की घटना पूरे देश के लिए शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, लेकिन सरकार में बैठे लोगों की राजनीतिक जिम्मेवारी है कि आतंकवाद को मुंहतोड जवाब दें।

मौके पर पार्टी के विधायक सुरेश बैठा, हृदयानंद यादव ने भी विचार व्यक्त किया। मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, चेयरमैन सतीश पौल मुजनी, सोनाल शांति सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story