हाइब्रिड फंड के 10 वर्ष पूरा पर होने पर मना जश्न
रांची, 28 जुलाई (हि.स.)। मिराए एसेट म्यूचुअल फंड की प्रमुख योजना- मिराए एसेट एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ने 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। यह योजना अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए निवेशकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रही है। इस अवसर पर सोमवार को बरियातू मेडिकल चौक स्थित पीएमपीके वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यकाल में केक काटा गया।
इस अवसर को सेलिब्रेट करते हुए पीएमपीके वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रदीप जैन ने बताया कि इस योजना में 10 हजार प्रति माह की एसआईपी करने वाले निवेशकों का इस योजना से पिछले पांच वर्ष में 8.52 लाख और 10 वर्ष में 24.15 लाख की राशि बन गई है। इसी प्रकार एक लाख एक मुश्त रकम का निवेश करने वाले निवेशकों ने पिछले पांच वर्षों में 2.15 लाख और 10 वर्ष में 3.25 लाख हुआ है।
मिराए एसेट म्युचुअल फंड के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत 65 से 80 प्रतिशत रकम को इक्विटी में निवेश किया जाता है और 20-35 प्रतिशत रकम को फिक्स्ड इनकम वाली प्रतिभूतियों में निवेशित किया जाता है।
पीएमपीके वेल्थ के निदेशक देवेश जैन ने बताया कि यदि 10 साल पहले किसी निवेशक ने इस योजना में 15 लाख रुपये का निवेश करके 10 हजार रुपये प्रति माह सिस्टमेटिक निकासी का लाभ 120 महीनों से लेता चला आ रहा है। आज कुल 12 लाख की निकासी करने के बाद भी उसका निवेश बढ़ कर 24.50 लाख रुपया हो गया है। ऐसी अनेक लाभदायी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा निवेशकों तक पहुंचाने के लिए पीएमपीके वेल्थ ने अपनी एक शाखा बरियातू रोड के मेडिकल चौक पर खोली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

