धनबाद कोर्ट में जल्द लगेंगे सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर डोर: डीआईजी
धनबाद, 20 मार्च (हि.स.)। कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा बुधवार को धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। डीआईजी ने कोर्ट के मुख्य गेट से लेकर मंडल कारा के साइड गेट और कोर्ट परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कोर्ट परिसर के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बालों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली एवं खामियों को दूर करने से सम्बंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
डीआईजी ने मीडिया को बताया कि कोर्ट की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है। इसमें जो भी कमियां पाई जा रही हैं उसे दूर करने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्ट सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ाने के साथ सीसीटीवी व मेटल डिटेक्टर डोर आदि भी जल्द लगाए जाएंगे। साथ ही बताया कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं से भी बात किया जाएगा।
इस दौरान धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन, धनबाद मुख्यालय डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।